लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल के 3 जिलों में दूसरों के दस्तावेजों पर बेचे इतने हज़ार फर्जी मोबाइल सिम…..

Ankita | Jun 30, 2023 at 5:00 pm

इतने दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज…..

HNN/ बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश में बड़े पैमाने पर फर्जी सिम कार्ड बेचने का खुलासा हुआ है। बता दें दुकानदारों ने एक ही फोटो पर अलग-अलग आईडी लगा कर विभिन्न कंपनियों के सैकड़ों सिम कार्ड बेच डाले। कई वारदातों में फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल करने के मामले उजागर होने के बाद डिजिटल इंटेलिजेंस यूनिट ने देश भर में डेटा का विश्लेषण किया है।

विश्लेषण के पहले चरण में प्रदेश में 3694 फर्जी सिम कार्ड की पहचान हुई है। साथ ही इन सिम कार्ड को दस्तावेजों में हेरफेर कर सक्रिय करने वाले कई विक्रेताओं की भी पहचान की गई है। बिलासपुर के झंडूता थाना में दो विक्रेताओं, घुमारवीं थाना में नौ और बरमाणा थाना में 13 विक्रेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के तीन थानों में 24, चंबा में 9 और ऊना में 81 दुकानदारों ने किसी और के दस्तावेजों पर फर्जी मोबाइल सिम बेच दिए। अभी तक तीन जिलों का ही आंकड़ा सामने आया है जबकि अन्य जिलों में जांच जारी है। फर्जी सिम बेचने पर पुलिस ने 114 दुकानदारों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मामले की पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841