लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल के टांडा मेेडिकल कॉलेज में अब तक ओपन हार्ट सर्जरी के किए इतने सफल ऑप्रेशन…..

Ankita | Sep 30, 2023 at 1:22 pm

HNN/ काँगड़ा

हिमाचल प्रदेश के डाक्टर राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज टांडा में 7 बार ओपन हार्ट सर्जरी की गई है। जोकि पूरी तरह से सफल हुई है। इनमें तीन मरीजों के दिल में छेद था, जिनको बंद किया गया। इसके अलावा चार मरीजों के दिल के वाल्व खराब थे। उन्हें बदल दिया गया। बता दें ओपन हार्ट सर्जरी के लिए पहुंची 16 सदस्यीय टीम ने यह सात सफल ऑप्रेशन किए हैं।

इन सात मरीजों में तीन चंबा जिले से थे और चार कांगड़ा ज़िले से हैं। टांडा में दो मरीजों को आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। तीन दिन बाद उन्हें छुट्टी भी दे दी जाएगी। बता दें उत्तर भारत में केवल चार स्वास्थ्य संस्थान ऐसे हैं जहां ओपन हार्ट सर्जरी होती हैं।

बता दें कि हार्ट अटैक होने पर मरीजों को पीजीआई चंडीगढ़ या फिर जालंधर के लिए रैफर करना पड़ता था। अब पहली बार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में टांडा मेडिकल कालेज में 25 सितंबर से ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा शुरू हुई है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद लोयर हिमाचल के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841