लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल के उद्योगों में बनीं 15 दवाइयों के सैंपल फेल, सीडीएससीओ ने जारी किया ड्रग अलर्ट

Ankita | 20 अक्तूबर 2023 at 11:39 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में बनी 15 दवाइयों के सैंपल फेल हो गए हैं। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। सीडीएससीओ ने देशभर से 1188 दवाओं के सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए थे जिसमें से 1126 दवा सुरक्षा मानकों पर खरी उतरी है जबकि 62 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं, जिसमें 15 दवाएं हिमाचल की शामिल हैं।

बता दें कि जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उनमें एंटीबायोटिक, हाई ब्लड प्रैशर समेत विभिन्न बीमारियों की दवाएं शामिल हैं। राज्य ड्रग विभाग ने संबंधित उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। यही नहीं, उन सभी दवाओं का स्टॉक भी मार्कीट से रिकॉल के आदेश दिए, जिनके सैंपल फेल हुए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

स्टेट ड्रग कंट्रोलर नवनीत मारवाह ने बताया कि उन सभी उद्योगों को नोटिस जारी किए हैं, जिनकी दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। उन्होंने बताया कि ड्रग विभाग के निरीक्षक उद्योगों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। सभी दवा निरीक्षकों को उन सभी उद्योगों को निरीक्षण करने को कहा गया है जिनकी दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं।

इन उद्योगों की दवाइयों के सैंपल हुए फेल
सीडीएससीओ से मिली जानकारी के अनुसार अल्वस हैल्थ केयर उद्योग नालागढ़ की दवा डाइक्लोफेनेक टैबलेट 50 एमजी का बैच नम्बर एटी22201, मेडिपोल फार्मा बद्दी की दवा एसक्रोबिक एसिड सिरप का बैच नम्बर एमवीएस-005, एडविन फार्मा कालाअंब की दवा पारॉक्सैटाइन टैबलेट का बैच नम्बर एटीएक्स070647 व टरब्यूटालिन सलफेट सिरप का बैच नम्बर एएलएक्स07099, फार्मारूट्स हैल्थकेयर बरोटीवाला की दवा कैल्शियम कार्बोनेट का बैच नम्बर पीटी-30625, एसेंट फार्मा सोलन की दवा पैरासिटामोल हाईड्रोक्लोराइड का बैच नम्बर 22जीटी048, एएनजी लाइफ साइंस बद्दी की दवा एसक्रोबिक एसिड टैबलेट का बैच नम्बर टी392019 व टी392017, इवेंट कार्पोरेशन यूनिय कालाअंब पैंटाप्रोजोल टैबलेट का बैच नम्बर ईटी-22047, गल्फा लैबोटरीज बद्दी की दवा पैरासिटॉमोल का बैच नम्बर जीपीटी22001 व जीपीटी22002, सेंट क्योर फार्मा बद्दी की दवा रैबेप्राजोल का बैच नम्बर सीसीटी22065ए, मैक्सटर बॉयोजेनिक की दवा टेल्मीसार्टन टैबलेट का बैच नम्बर एमएस1एजे2302, जी लैबोटरीज पांवटा साहिब की दवा टोबरामाय्सिन का बैच नम्बर 1223-108 व बीआरओपी उद्योग कालाअंब की दवा पोबिडोन का बैच नम्बर पी1027 का सैंपल फेल हुआ है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]