हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण सड़कों के विकास को गति देने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत प्रदेश में लगभग 500 ग्रामीण सड़कों के निर्माण और रखरखाव के लिए 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की विशाल धनराशि स्वीकृत की गई है।
इस स्वीकृति पर प्रदेश भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नेतृत्व का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनय गुप्ता ने इस अभूतपूर्व स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित हिमाचल के सभी लोक सभा और राज्य सभा सांसदों का आभार व्यक्त किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गुप्ता ने विशेष रूप से जानकारी देते हुए कहा कि अकेले शिमला संसदीय चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में 98 सड़कों के निर्माण और रखरखाव के लिए 2271 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इन ग्रामीण सड़कों के निर्माण और रखरखाव के कारण हिमाचल प्रदेश के पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति तेज़ होगी। उनका मानना है कि सड़कों के इस जाल से न केवल कनेक्टिविटी सुधरेगी, बल्कि पिछड़े ग्रामीण इलाकों में पर्यटन विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
विनय गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछने से इन इलाकों के किसानों और बागबानों की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी और उन्हें अपना कृषि तथा बागवानी उत्पाद मंडियों तक पहुँचाने में भी बड़ी सुविधा होगी।
प्रवक्ता ने इस मौके पर केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना घर मानते हैं, और इसीलिए PMGSY के तहत इतनी बड़ी धनराशि हिमाचल प्रदेश के लिए स्वीकृत की गई है।
कांग्रेस पर निशानाविनय गुप्ता ने प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब-जब देश और प्रदेश में भाजपा की सरकारें आई हैं, तब-तब विकास प्रक्रिया को पंख लगे हैं, जबकि कांग्रेस सरकारें सत्तासीन होने पर विकास ठप होकर रह गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले तीन सालों में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सड़कों के बहुत बुरे हाल हो गए हैं। बरसात में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत के लिए सुक्खू सरकार द्वारा कोई धनराशि उपलब्ध नहीं कराई गई, जिससे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में खस्ताहाल सड़कों के कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र से PMGSY के तहत इतनी भारी धनराशि स्वीकृत होने से अब सड़कों की दशा सुधरने की उम्मीद जगी है, जिसके लिए प्रदेश की जनता हमेशा केंद्र की भाजपा सरकार की ऋणी रहेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





