लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल की धरती ने हमेशा देश को दिया भाईचारे का संदेश: मौलाना उस्मान लुधियानवी

Shailesh Saini | 4 जनवरी 2026 at 9:49 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सोलंकी ने कहा किसी भी समाज और देश की असली पहचान जाति या धर्म से नहीं होती..

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

हिमाचल प्रदेश की धरती ने हर दौर में देश को आपसी भाईचारे, मोहब्बत और इंसानियत का संदेश दिया है। हिमाचल ने न केवल देश की सांस्कृतिक विरासत को प्रभावित किया है, बल्कि आज़ादी की लड़ाई में भी इसकी अहम भूमिका रही है। यह बात पंजाब के लुधियाना से आए प्रख्यात मौलाना उस्मान लुधियानवी ने नाहन में कही।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

नाहन के रामकुंडी स्थित ईदगाह मैदान में अंजुमन इस्लामिया नाहन द्वारा आयोजित पैगाम-ए-इंसानियत जलसे को संबोधित करते हुए मौलाना उस्मान लुधियानवी ने कहा कि दुनिया का हर इंसान सम्मान का अधिकारी है।

किसी भी व्यक्ति की पहचान उसकी जाति, धर्म, भाषा या संख्या से नहीं, बल्कि इंसानियत से होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद ने समाज को बेटियों के सम्मान का संदेश दिया।

आज भी समाज को उसी सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। बेटियों को बराबरी और सम्मान देना हम सबकी जिम्मेदारी है।मौलाना उस्मान लुधियानवी ने स्वतंत्रता संग्राम का उल्लेख करते हुए कहा कि वे देश के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी मौलाना हबीबुर रहमान लुधियानवी के परिवार से संबंध रखते हैं।

उन्होंने बताया कि शहीद भगत सिंह आज़ादी के आंदोलन के दौरान उनके घर में भी रहे थे। मौलाना हबीबुर रहमान लुधियानवी धर्मशाला जेल में लाला लाजपत राय के साथ लंबे समय तक बंद रहे।

उन्होंने कहा कि धर्मशाला जेल से ही देश की आज़ादी का संदेश पूरे भारत में पहुंचा। उस दौर में शिमला अंग्रेजों का मुख्यालय था, इसलिए हिमाचल की धरती से आज़ादी की कई अहम रणनीतियां तैयार की गई।

हिमाचल से ही देश को एकता और भाईचारे का संदेश मिला।कार्यक्रम में नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि किसी व्यक्ति की पहचान उसकी जाति या धर्म से नहीं, बल्कि इंसानियत से होनी चाहिए।

विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि किसी भी समाज और देश की असली पहचान जाति या धर्म से नहीं होती। इंसानियत, आपसी भाईचारा और सौहार्द ही समाज को मजबूत बनाते हैं। उन्होंने कहा कि नफरत से देश कमजोर होता है, जबकि सद्भाव और एकता से राष्ट्र आगे बढ़ता है।

उन्होंने कहा कि नफरत छोड़कर आपसी भाईचारे के साथ देशहित में कार्य करना ही सच्ची देशसेवा है।इस अवसर पर अंजुमन इस्लामिया नाहन के प्रधान गुल मनवर बॉबी, हिमाचल प्रदेश वक्फ बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष नासिर रावत,

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इकबाल चौधरी, नाहन नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में हिंदू, मुस्लिम, सिख और अन्य समुदायों के लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक और धार्मिक प्रस्तुतियां भी दी गईं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]