वशिष्ट पब्लिक स्कूल, ऊना में कक्षा तीसरी और चौथी के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बच्चों की जांच कर दंत स्वच्छता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
निःशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वशिष्ट पब्लिक स्कूल, ऊना में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए डॉ ० सुनीता अग्निहोत्री के सहयोग से कक्षा तीसरी एवं चौथी के विद्यार्थियों के लिए एक निःशुल्क दंत जांँच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला ऊना की अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने बच्चों के दाँतों की गहन जांँच की और उन्हें दंत स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियांँ प्रदान कीं।
अनुभवी चिकित्सकों ने दी सेवाएं
शिविर में डॉ. सुनीता अग्निहोत्री, डॉ. रुचिका पराशर, डॉ. गुरविंदर सिंह, डॉ. करण, डॉ. रोहित सैनी तथा डॉ. अमन पराशर ने अपनी सेवाएंँ दीं। चिकित्सकों ने प्रत्येक विद्यार्थी की व्यक्तिगत जांँच कर दांँतों की स्थिति का मूल्यांकन किया तथा आवश्यक परामर्श दिया।
दंत स्वच्छता को लेकर किया जागरूक
इसके साथ-साथ बच्चों को सही तरीके से ब्रश करने, दिन में दो बार दांँत साफ करने, अधिक मीठा खाने से बचने और संतुलित आहार अपनाने के बारे में भी जागरूक किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बचपन से ही दंत स्वच्छता की आदतें विकसित करने से भविष्य में गंभीर दंत रोगों से बचा जा सकता है।
बच्चों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग
बच्चों ने पूरे उत्साह और जिज्ञासा के साथ इस शिविर में भाग लिया और डॉक्टरों से प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान किया।
विद्यालय प्रबंधन ने जताया आभार
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपक कौशल जी ने श्रीमती सुनीता अग्निहोत्री जी की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विद्यालय के निदेशक श्री अनुज वशिष्ट जी ने कहा कि यह दंत जांच शिविर विद्यार्थियों के लिए न केवल लाभकारी सिद्ध हुआ, बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की दिशा में एक सकारात्मक संदेश भी देता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





