Himachalnow / नाहन
रविवार को श्री सनातन चैरिटेबल वैलफेयर सोसाइटी द्वारा नाहन स्थित हिंदू आश्रम में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में योगदान देने वाले 11 कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वामी तीर्थानंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समाज के विभिन्न संगठनों ने दिखाई एकता
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस अवसर पर वाल्मीकि सभा के प्रधान विजय चौरिया, गुरु रविदास सभा के प्रधान बाबु राम, राजपूत कश्यप सभा के अध्यक्ष नरेश कश्यप, जैन सभा के अध्यक्ष विजय जैन सहित शहर की अन्य धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान, नगर के गणमान्य नागरिक और मातृशक्ति भी बड़ी संख्या में मौजूद रही।
दीप प्रज्वलन और प्रभु श्रीराम की वंदना के साथ हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और प्रभु श्रीराम की वंदना के साथ की गई। धार्मिक मंत्रोच्चारण के बीच वातावरण भक्ति से भर उठा। सोसाइटी द्वारा श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में विशेष योगदान देने वाले 11 रामभक्तों को सम्मानित किया गया, जिनमें से चार दिवंगत कार्यकर्ताओं — स्वर्गीय ओम प्रकाश, स्वर्गीय देवेंद्र चौधरी, स्वर्गीय डॉ. दामोदर पांडे और स्वर्गीय वेद पंसारी को मरणोपरांत सम्मानित किया गया। उनके परिवारजनों को श्रीराम स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
सनातन धर्म में योगदान के लिए 14 अन्य लोगों को भी सम्मान
मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सनातन धर्म के उत्थान और समाज सेवा में विशेष योगदान देने वाले 14 विशिष्ट व्यक्तियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सोसाइटी का उद्देश्य और भावी कार्य योजना
सोसाइटी के सचिव राजीव शर्मा ने संस्था के गठन की आवश्यकता और उद्देश्यों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोसाइटी का मुख्य लक्ष्य सनातन धर्म की रक्षा, युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना और सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।
चिट्ठा कारोबार के खिलाफ जनजागरण अभियान
राजीव शर्मा ने कहा कि सोसाइटी नशे और चिट्ठा के बढ़ते खतरे को लेकर युवाओं को जागरूक करेगी, जो समाज के लिए आतंकवाद से भी बड़ा खतरा बन चुका है। इसके खिलाफ सक्रिय जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





