HNN/ सिरमौर
जिला सिरमौर के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिल गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिहं सुक्खू की सरकार ने इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी है। जानकारी के मुताबिक, उद्योग मंत्री की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों व गिरिपार क्षेत्र के लोगों की मौजूदगी में यह अधिसूचना जारी की है।
बता दें तीन जनवरी को सीएम सुक्खू सिरमौर जाकर भी इस बारे में संबोधित करेंगे। वहीं हाटी समुदाय का दर्जा मिलने पर गिरिपार के लोगों में काफी ख़ुशी का माहौल है। सभी हाटी लोग अधिसूचना जारी होने पर एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं।
इसलिए सरकार का आभार जताने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता और गिरिपार हाटी विकास कल्याण मंच के सैकड़ों लोग शिमला में सीएम सुक्खू और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का आभार जताने पहुंचे हैं।