HNN / शिलाई
जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के सतौन में बिजली की हाई वोल्टेज के चलते स्थानीय लोगों के विद्युत उपकरण जल गए। जिसके चलते लोगों को लाखों का नुक्सान हो गया है। जानकारी के अनुसार सतौन में पहाड़ी गली, एकता कॉलोनी सहित कई जगहों पर वोल्टेज ज्यादा हो गई, जिसके चलते स्थानीय ग्रामीण के फ्रीज, गीजर, इंडक्शन, टीवी रिसीवर सहित ट्यूब लाइट जल गए।
ग्रामीणों ने सुबह इसकी जानकारी विद्युत विभाग को दी। विभाग के लाइन मैन लायक राम ने बताया कि एक जगह ट्रांसफार्मर का खंबा भी टूटा पाया गया है। जबकि वहीं पर एक तार भी जली हुई मिली है। उन्होंने बताया कि मौके पर देखने पर खंभे से गाड़ी के टकराने का अंदेशा जताया जा रहा है। विभाग के कनिष्ठ अभियंता गुरुदत्त सिंह ने बताया कि मौके पर लाइन की मरम्मत की गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group