लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हर्षवर्धन चौहान का मंत्री बनना लगभग तय, सिरमौर की जनता को विधायक से….

SAPNA THAKUR | 15 दिसंबर 2022 at 9:34 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिलाई

शिलाई विधानसभा क्षेत्र से ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के विधायक बनने के बाद अब उनका मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में ठाकुर हर्षवर्धन चौहान मंत्री बनने के बाद जिला सिरमौर को विकास की दृष्टि से कितना आगे पहुंचाते है यह देखने के लिए लोग खासे उत्साहित भी है। हालांकि, सिरमौर में पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने अपने विधानसभा क्षेत्र में अनेकों ऐसे कार्य किए हैं जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता।

विधायक द्वारा एसडीएम कार्यालय, बीडीओ कार्यालय, कॉलेज, स्कूल इत्यादि और इससे भी बढ़कर कार्य किए गए है। हाटी समुदाय को जनजातिय दर्जा देने के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के घनिष्ठता के कारण उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही पूर्व में ऊर्जा मंत्री रहे और वर्तमान के पांवटा साहिब से विधायक सुखराम चौधरी ने भी ऊर्जा के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

तो वहीं, ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के ऊपर समस्त जिला सिरमौर की बहुत सी उम्मीद और अपेक्षाएं टीकी है। उनकी ईमानदारी के चर्चे भी प्रदेश स्तर पर होते हैं और साथ ही एक लम्बा राजनीतिक अनुभव भी ठाकुर हर्षवर्धन चौहान को मंत्री बनाने में एक सेतु का काम करेगा। शिलाई विधानसभा क्षेत्र में यह एक रोचक और संयोग ही है कि पिछले विधानसभा में बने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बलदेव तोमर के खासमखास मानें जातें हैं।

इस विधानसभा चुनाव में नए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के घनिष्ठ मित्र और संगठन के पुराने साथी मानें जातें हैं। ऐसे में अब यह देखना रोचक होगा कि ठाकुर हर्षवर्धन चौहान अपने शिलाई विधानसभा क्षेत्र और जिला सिरमौर को विकास की दृष्टि में किस स्तर तक बुलंदियों तक पहुंचाते हैं। शिलाई विधानसभा क्षेत्र में अभी भी बहुत कुछ होना बाकी है जिसमें से स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना और शिक्षा व्यवस्था के गुणवत्ता में सुधार होना, पर्यटन के लिहाज से क्षेत्र को विकसित करना, स्थानीय लोगों को रोजगार के अपार अवसर प्राप्त होना बाकी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें