लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हरियाणा / यमुनानगर में चली गोलियां, पहले कार सवार युवक पर की फायरिंग… बाद में आरोपी ने खुद को भी उड़ाया

हिमाचलनाउ डेस्क | 12 फ़रवरी 2025 at 7:52 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हरियाणा के यमुनानगर में मंगलवार देर शाम एक्टिवा पर आए एक युवक ने कार सवार युवक पर गोलियां चला दी। इस घटना में कार सवार युवक गोली लगने से घायल हो गया। वहीं इसके कुछ देर बाद आरोपी युवक ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। 

यमुनानगर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में मंगलवार देर शाम डीएवी डेंटल कॉलेज के नजदीक एक्टिवा पर आए एक युवक ने कार में दोस्त के साथ बैठे सेक्टर-18 निवासी 20 वर्षीय संकेत मेहता पर ताबड़तोड़ दो-तीन गोलियां दाग दी। गोलियां युवक की टांगों और पेट के पास लगी। उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे पीजीआई रेफर किया गया। उधर, गोली मारने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि पुलिस के पकड़े जाने के डर से आरोपी युवक ने भी खुद को गोली मारकर जान दे दी। देर रात तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई रही।

सेक्टर-18 निवासी संकेत कुमार अपने दोस्त तमरीश कुमार के साथ मंगलवार देर शाम मॉडल टाउन स्थित डीएवी डेंटल कॉलेज के पास पड़े खाली मैदान में कार में बैठा था। दोनों दोस्त आपस में बात कर रहे थे। तभी एक्टिवा सवार लंबे बालों वाला एक युवक आया। उसने पहले कार के शीशे पर फायर किया। इसके बाद एक गोली संकेत को मारी। जो उसके बाजू के नीचे लगी। किसी तरह से संकेत कार से उतरकर आरोपी के पीछे भागने लगा। जब संकेत ने आरोपी युवक पीछा किया तो उसने एक और फायर संकेत पर किया। गोली संकेत की टांग में लगी और वह गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी युवक एक्टिवा से फरार हो गया। संकेत के दोस्त ने उसका पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। तमरीश ने आसपास के लोगों की मदद से घायल संकेत को गाबा अस्पताल में दाखिल कराया। जहां से उसे पीजीआई रेफर किया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उधर, बताया जा रहा है कि गोली मारने के बाद फरार हुए आरोपी युवक ने भी खुद को गोली मार ली। जिससे उसकी मौत हो गई। पहचान माजरी निवासी आशीष के रूप में बताई जा रही है। सिटी पुलिस, अपराध शाखा समेत कई जांच एजेंसियां मामले की जांच में लगी हुई है। देर रात तक घटना की वजह का पता नहीं लग पाया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

डीएसपी कंवलजीत सिंह ने बताया कि मॉडल टाउन में एक युवक ने कार सवार युवक पर फायरिंग की थी। जिससे वह घायल हो गया। हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें