HNN / हरिपुरधार
जिला सिरमौर के हरिपुरधार में पर्यटकों की कार खाई में गिर गई। इस दौरान गाड़ी सवार 4 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा पर्यटकों को खाई से बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पर्यटकों की पहचान 23 वर्षीय राहुल कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी दिल्ली, 51 वर्षीय गुरदयाल सिंह पुत्र जगन सिंह निवासी यमुनानगर हरियाणा, 40 वर्षीय विजेंद्र सिंह पुत्र हंसराज निवासी उत्तर प्रदेश और विक्रम सिंह पुत्र जसमेर सिंह निवासी हरियाणा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पर्यटक कार में यमुनानगर से हरिपुरधार घूमने जा रहे थे। सुबह 6:30 बजे के आसपास हरिपुरधार से 10 किलोमीटर पहले ही डोम का बाग नामक स्थान पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी को खाई में गिरता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत खाई में उतरकर पर्यटकों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी को संगड़ाह अस्पताल ले जाया गया। यहां से चिकित्सकों ने दो अन्य पर्यटकों को नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर चौकी प्रभारी गोविंद राम ने बताया कि पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





