HNN/हरिपुरधार
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह में हरिपुरधार के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। जहां डोम के बाग में एक मारूति कार खाई में जा गिरी। हादसे में 3 वर्षीय मासूम की मौत हो गई है। मृतक मासूम की पहचान 3 वर्षीय अभिराज पुत्र गोविंद निवासी गेहल तहसील संगड़ाह के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोविंद बेटे अभिराज के साथ हरिपुरधार की ओर जा रहा था। इस दौरान अभिराज पिछली सीट पर सोया हुआ था।
जब वह हरिपुरधार के पास डोम के बाग में पहुंचे तो अचानक ही गाड़ी से हल्का धुआं निकला, जिसे देख कर गोविंद ने गाड़ी रोकी और बोनट खोलकर गाड़ी को चेक करने लगा। इसी दौरान गाड़ी चढ़ाई में खड़े होने के कारण लुढ़कती हुई अचानक पीछे 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान अभिराज गाड़ी में ही मौजूद था।
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल बच्चे को खाई से निकालकर तुरंत ही हरिपुरधार अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पिता ने चढ़ाई पर कार रोकने के बाद हैंडब्रेक नहीं लगाया, जिस कारण यह हादसा पेश आया है।