लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हरिपुरधार प्राइमरी स्कूल के 2 छात्रों ने हासिल की मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति

Ankita | 24 अप्रैल 2023 at 8:59 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

3 वर्ष के बीच दोनों छात्रों को मिलेंगे 3.60 लाख

HNN/ हरिपुरधार

जिला सिरमौर के हरिपुरधार में इस वर्ष राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुरधार के 2 छात्रों का चयन जवाहार नवोदय विद्यालय नाहन में हुआ है। यही नहीं पाठशाला में कार्यरत जेबीटी अध्यापक कमल शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा प्राथमिक पाठशाला के बच्चों के लिए मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति योजना चलाई गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष पूरे हिमाचल प्रदेश में 100 छात्रों को 1,80,000 रुपए की राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इस छात्रवृत्ति के लिए प्रथम चरण की परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश से 22,000 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया था जिसमें 500 बच्चों का चयन दूसरे चरण के लिए हुआ है। इस परीक्षा में हरिपुरधार प्राथमिक पाठशाला के 9 बच्चे उत्तीर्ण हुए थे।

जिला सिरमौर में कुल 55 छात्रों में से 9 छात्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुरधार के थे। कमल शर्मा ने बताया कि द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए पाठशाला के अध्यापकों ने इन बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित की थी। जिसका परिणाम में यह रहा कि द्वितीय चरण की अंतिम परीक्षा में स्कूल के 2 छात्रों अभिषेक छींटा व लविश राणा ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है।

दोनो छात्रों के खाते में पहली किस्त के रूप में 48-48 हजार रुपए की राशि आ चुकी है ।जबकि शेष 1,32,000 रुपए की राशि सातवीं और आठवीं कक्षा के दौरान प्रदान की जाएगी। स्कूल के अध्यापक कमल शर्मा ने बताया कि दोनों छात्र गरीब परिवार से संबंध रखते हैं।

स्कूल की केंद्रीय मुख्य शिक्षिका कृष्णा राणा ने बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा इसका पूरा श्रेय पाठशाला के कर्मठ अध्यापकों व बच्चों की मेहनत व अभिभावकों को दिया है। उन्होंने कहा कि स्कूल के 2 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप मिलने के बाद अन्य अभिभावकों ने भी अपने बच्चों को निजी स्कूल से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिपुरधार में प्रवेश दिलाया है।

यही कारण है कि हरिपुरधार प्राथमिक पाठशाला में वर्तमान में कुल संख्या 151 हो चुकी है। उधर केंद्रीय मुख्य शिक्षिका कृष्णा ने बताया कि अभिभावकों का पाठशाला व स्टाफ के प्रति अटूट विश्वास है और उसी का परिणाम है कि दो विद्यार्थियों ने स्कॉलरशिप प्राप्त की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]