HNN/ हरिपुरधार
जिला सिरमौर के हरिपुरधार क्षेत्र में भारी बर्फबारी के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। भारी हिमपात होने के कारण वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी हुई है। बता दे हरिपुरधार-नाहन मार्ग पिछले 35 घंटों से बंद पड़ा हुआ है। जिसके कारण यात्रियों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को 10 से 15 किलोमीटर पैदल चलकर हरिपुरधार आना पड़ रहा है।
लोक निर्माण विभाग ने सड़क को बहाल करने के लिए तीन जेसीबी मशीनों की सहायता ली। परंतु रात को सड़क पर पाला जमने के कारण वाहनों की आवाजाही फिर से बंद पड़ गई। बर्फ ज्यादा होने के कारण इन सड़कों को बहाल करना मुश्किल हो रहा है। कुपवी क्षेत्र की 15 से ज्यादा पंचायतों को शिमला से जोड़ने वाले हरिपुरधार-कुपवी मार्ग पर आवाजाही करने में परेशानी आई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, एक्सईएन संगड़ाह आरके शर्मा ने कहा कि हरिपुरधार-नाहन मार्ग बीते कल शाम को 3 जेसीबी की सहायता से बहाल कर दिया गया था परंतु रात को सड़क पर पाला जमने के कारण फिर से आवाजाही ठप पड़ गई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





