HNN/हमीरपुर
हमीरपुर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत कई लड़कियों के विवाह पर सरकार ने बड़ा शगुन दिया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 14 लड़कियों के विवाह हेतु 7.14 लाख रुपये की राशि व्यय की गई। वहीं, मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत 32 लड़कियों के विवाह पर कुल 9.92 लाख रुपये की राशि जारी की गई।
एसडीएम अपराजिता चंदेल ने बताया कि नादौन खंड में 290 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से छह माह से छह वर्ष तक के 5970 बच्चों तथा 1049 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पूरक पोषाहार दिया जा रहा है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बेटियों को उनके स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा तथा सशक्तिकरण के बारे में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है।
बेटी है अनमोल योजना की लाभार्थी 27 बेटियों के नाम कुल 5.56 लाख रुपये की एफडीआर करवाई गई हैं। 200 बेटियों को इसी योजना के अंतर्गत 3.28 लाख रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की गई है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत 18 वर्ष से कम आयु के 15 बेसहारा बच्चों को प्रतिमाह 4000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा रही है।