लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हमीरपुर में नशीली दवाओं के अत्यधिक सेवन से युवक की मृत्यु

Published ByNEHA Date Nov 1, 2024

HNN/हमीरपुर

हमीरपुर में एक स्थानीय दुकानदार युवक की नशीली दवाओं के अत्यधिक सेवन के कारण मृत्यु हो गई। घटना डॉ. राधा कृष्णन मेडिकल कॉलेज के नजदीक की है, जहां युवक अपना व्यवसाय चलाता था। मृतक युवक का नाम राहुल बताया जा रहा है, जिसने दिवाली की शाम को अनजाने में नशीली दवाओं का अत्यधिक सेवन कर लिया था।

इसके बाद राहुल अचेत हो गया और तत्काल चिकित्सा के लिए मेडिकल कॉलेज के एमरजेंसी यूनिट में ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। राहुल ने दिन में अपने पिता का डायलिसिस भी करवाया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है।

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चलेगा कि युवक ने कौन सी नशीली दवाएं ली थीं। पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है और बताया है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841