लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हमीरपुर में एनएच का कार्य धीमी गति से चल रहा, व्यापार पर पड़ रहा असर

NEHA | Oct 2, 2024 at 10:32 am

HNN/हमीरपुर

टौणीदेवी में एनएच 03 का कार्य लंबे समय से जारी है, जिससे स्थानीय लोग और दुकानदार परेशान हैं। कार्य की धीमी गति से उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। टौणी देवी अस्पताल चौक से कांगड़ा बैंक तक सड़क का स्तर 5 से 7 फुट नीचा कर दिया गया है, जिससे दुकानदारों में रोष पनप रहा है।

दुकानदारों का कहना है कि डीपीआर के हिसाब से सड़क का स्तर कांगड़ा बैंक से टौणी देवी स्कूल तक 7 से 10 फुट किया जाना चाहिए था, लेकिन संबंधित विभाग ऐसा नहीं कर रहा है। उन्होंने एनएच विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि सड़क का स्तर 7 से 10 फुट नीचा किया जाए।

एनएच साइट इंजीनियर सुशील कुमार के अनुसार, अस्पताल चौक से लेकर कार्य होगा और सड़क 600 एमएम ऊपर तक उठेगी। कांगड़ा बैंक और टौणी देवी स्कूल तक सड़क को डाउन किया जाएगा। दुकानदारों ने विभाग से जल्द से जल्द कार्य पूरा करने की मांग की है ताकि लोगों को राहत मिले।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841