लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हमने जो जयराम ठाकुर सरकार से मांगा हमें मिला- डॉ. बिन्दल

SAPNA THAKUR | Sep 29, 2022 at 4:02 pm

HNN/ नाहन

डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से नाहन विधानसभा क्षेत्र के लिए हमने जो मांगा वह हमें मिला। यही वजह है कि वर्तमान भाजपा सरकार में नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास और सेवा के अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। आने वाले समय में हमारा नाहन विधानसभा क्षेत्र हिमाचल का आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनकर उभरेगा। विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा डा. राजीव बिन्दल ने यह उदगार आज गुरूवार को बर्मा पापड़ी पंचायत के प्रवास के दौरान करीब 2 करोड़ रुपये के विकास कार्यो के शिलान्यास और करीब 1.27 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के उद्घाटन के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।

डा. बिन्दल ने कहा कि पिछले 60-70 सालों में पूर्व कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में नाहन विधानसभा क्षेत्र में मात्र 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले गए जबकि वर्तमान में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार के मात्र साढ़े चार के कार्यकाल में रिकार्ड 7 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले गए हैं। डा. बिन्दल ने बर्मा पापड़ी क्षेत्र में विकास का जिक्र करते हुए कहा कि हमने बर्मा पापड़ी में पशु अस्पताल खोला और अब पशु अस्पताल के भवन का उदघाटन किया गया है, इस प्रकार एक ही टर्म में दोनों कार्य किये गए हैं।

उन्होंने कहा कि सैनवाला से बर्मा पापड़ी तक सड़क के सुधारीकरण पर 6.50 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की गई जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि बर्मा पापड़ी पंचायत में पेयजल की दिक्कत को दूर किया गया है, अब 12 माह पेयजल मिल रहा है और आने वाले 15 सालों तक बर्मा पापड़ी में पेयजल की समस्या नहीं रहेगी। इससे पूर्व बर्मापापड़ी प्रवास के दौरान डा. बिन्दल का जगह-जगह पर फूल और मालाओं के साथ स्वागत किया गया।

इनके किये उद्घाटन और शिलान्यास
डा. राजीव बिन्दल ने बर्मापापडी़ पंचायत प्रवास के दौरान आज करीब 3.27 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों के उदघाटन और शिलान्यास किए। डा. बिन्दल ने 1.10 करोड़ रुपये की लागत से नालीपुर-अमराइयों महुआवाला जामनवाला बर्मापापड़ी सड़क का शिलान्यास किया और साथ ही 31.69 लाख रुपये की लागत से इसी सड़क पर पुल का शिलान्यास भी किया।

उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय जंगलाभूड में 37.85 लाख रुपये की लागत से बनने वाले परीक्षा भवन का शिलान्यास भी किया। उन्होंने 88.53 लाख रुपये की लागत से बर्मा पापड़ी में नव-निर्मित पीएचसी भवन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही डाकरा में 39.43 लाख रुपये की लागत से नव-निर्मित पशु अस्पताल भवन का उद्घाटन भी किया। डा. बिन्दल ने 1.20 करोड़़ रुपये की लागत से बन रही लेही जंगला भूड़ सड़क का निरीक्षण भी किया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841