लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

स्वास्थ्य विभाग ने भेजी मंगूरों की मांग, कांगड़ा में खत्म हुआ स्टॉक

PARUL | 14 अगस्त 2023 at 4:04 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश कांगड़ा जिला में हर दिन बढ़ रहे आईफ्लू के मामलों के कारण मेडिकल स्टोरों में इस रोग से निटपने वाली दवाइयों का स्टॉक खत्म हो गया है। आए दिन बढ़ रहे मामलों के कारण मेडिकल स्टोर में इस रोग की दवाई(मंगुरों)की मांग भी बढ़ रही है। मरीजों की बढ़ रही मांग के कारण दवाई का स्टॉक खत्म हो गया है। जिस कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा आखों से सबंधित रोग की दवाइयों की मांग की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक पूरे जिला में रोज़ाना करीब 500 मरीज़ आखों के होते हैं। मरीज़ों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण जिला के मेडिकल स्टोर में क्लोरोमायसेटिन आई एप्लिकेव की मांग में अचानक बढ़ोतरी हुई है जिससे की इसका स्टॉक खत्म हो गया है। इसके अलावा एंटीबायोटिक्स आई ड्रॉप्स की मांग भी बढ़ी है। बताया जा रहा है कि दवाइयों की निर्माता कंपनियों के पास भी इतना स्टॉक नहीं है कि वे इसे मेडिकल स्टोरों को मांग के अनुरूप उपलब्ध करवा सकें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

तो वहीं मेडिकल स्टोर संचालक विजय महाजन का भारत ड्रग हाउस जसूर, मुकुल मेडिकल स्टोर के मुकुल धीमान, नूरपुर के केमिस्ट उमेश महाजन, दीपक पठानिया और कुलविंदर ने बताया कि आई फ्लू की बीमारी ज्यादा फैली हुई है। इसके चलते बीमारी की प्रतिरोधक दवाई क्लोरोमायसेटिन आई एप्लिकेव की अत्यधिक मांग है। जिसके चलते मार्किट में स्टॉक खत्म हो चुका है। कंपनियों के पास भी स्टॉक नहीं है।

कांगड़ा के सीएमओ डॉ. सुशील शर्मा का कहना है कि जिला कांगड़ा में फिलहाल आईफ्लू से संबंधित दवाइयों की कमी नहीं हैं। आई फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दवाइयों की अतिरिक्त डिमांड भेजी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें