ऊना जिला की स्वां वुमन फेडरेशन ने बाढ़ प्रभावित मंडी के बच्चों के लिए राहत सामग्री भेजकर एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने शुक्रवार को राहत वाहन को हरी झंडी दिखाकर मंडी के लिए रवाना किया।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
बाढ़ प्रभावित बच्चों के लिए भेजा गया विशेष राहत वाहन
उत्तर भारत की अग्रणी महिला संस्था स्वां वुमन फेडरेशन ने मंडी जिले के बाढ़ पीड़ित परिवारों के बच्चों को 500 स्कूल किटें भेजी हैं। इस राहत सामग्री में प्रत्येक बच्चे के लिए एक बैग, छह कॉपियां, पेन और पेंसिल शामिल हैं। उपायुक्त जतिन लाल ने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऊना जिला हर आपदा के समय मदद के लिए अग्रणी रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
महिला सशक्तिकरण के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का उदाहरण
फेडरेशन की चेयरपर्सन सुभद्रा रानी ने बताया कि ऊना की 112 पंचायतों में अब तक 1015 स्वयं सहायता समूह गठित हो चुके हैं, जिनसे लगभग 15,000 महिलाएं जुड़ी हुई हैं। संस्था प्रतिवर्ष 100 नए समूहों का गठन कर रही है।
18 करोड़ की कार्यपूंजी और 1.40 करोड़ का ऋण वितरण
वाइस चेयरपर्सन मीनू राणा ने बताया कि महिलाएं कृषि, मसाला प्रसंस्करण, पशुपालन, लघु बचत व नशामुक्ति अभियानों से जुड़ी हैं। संस्था की सहकारी सभा की कार्यपूंजी लगभग 18 करोड़ रुपये है और अब तक 1.40 करोड़ रुपये के ऋण भी महिला समूहों को दिए गए हैं।
समाज के प्रति कर्तव्य निभाने की प्रेरणा
उन्होंने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण है, लेकिन आपदा के समय सामाजिक जिम्मेदारी निभाना भी उतना ही जरूरी है। मंडी के बाढ़ पीड़ित बच्चों के साथ एकजुटता प्रकट करते हुए यह सहायता भेजी गई है।
उपस्थित रहे फेडरेशन के प्रमुख पदाधिकारी
इस अवसर पर फेडरेशन के सीईओ डॉ. आर. के. डोगरा, सलाहकार सतीश शर्मा, राजेश शर्मा और कार्यकारी अधिकारी ऋतु शर्मा उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group