लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उपायुक्त ने जिलाव्यापी ‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियान का किया शुभारंभ

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ऊना जिला में ‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियान का जोरदार आगाज किया गया। उपायुक्त जतिन लाल ने कार्यालय परिसर से इस अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

8 से 15 अगस्त तक चलेगा विशेष स्वच्छता और जागरूकता अभियान
उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ और ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत यह विशेष अभियान 8 अगस्त से 15 अगस्त तक जिला की सभी ग्राम पंचायतों में संचालित किया जाएगा। इसका उद्देश्य स्वतंत्रता के उत्सव को स्वच्छता और जल संरक्षण से जोड़ना है, जिससे लोगों में देशभक्ति की भावना के साथ-साथ सफाई और पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता भी फैले।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ग्राम पंचायतों में होंगे रोजाना कार्यक्रम
अभियान के तहत पंचायत स्तर पर हर दिन अलग-अलग गतिविधियां होंगी। 8 अगस्त को ‘स्वच्छ सुजल गांव संकल्प’ के साथ बैनर-पोस्टर लगाए जाएंगे। 9 से 11 अगस्त तक सार्वजनिक स्थलों की सफाई, रैलियां और चित्रण होंगे। 12 अगस्त को जल संरचनाओं की सफाई और सजावट, 13 अगस्त को कचरा प्रबंधन पर संवाद और प्रदर्शन, 14 को ध्वजारोहण स्थल की तैयारी और 15 अगस्त को ‘स्वच्छता चैंपियन’ को सम्मानित किया जाएगा।

जनसहभागिता पर विशेष ज़ोर
शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त ने पंचायत प्रतिनिधियों, जल एवं स्वच्छता समितियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्करों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज और सफाई के प्रति संवेदनशीलता पैदा की जाएगी।

प्रत्येक कार्यक्रम की रिपोर्टिंग अनिवार्य
उन्होंने सभी पंचायतों को निर्देश दिए कि प्रत्येक कार्यक्रम की फोटो और वीडियो रिपोर्ट विभाग को भेजना सुनिश्चित करें ताकि अभियान की प्रगति का मूल्यांकन किया जा सके।

उपस्थित रहे अधिकारीगण
इस अवसर पर बीडीओ ऊना के.एल. वर्मा, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव एवं सीपीओ संजय संख्यान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]