कालाआंब से त्रिलोकपुर जाने वाली सड़क पर लालच देकर सट्टा खिलवा रहा था आरोपी। मौके से पुलिस ने आरोपी को दबोचा, मामला जुआ अधिनियम के तहत दर्ज।
कालाआंब
पुलिस गश्त के दौरान सट्टा खेलते युवक को पकड़ा गया
दिनांक 07 अगस्त 2025 की शाम करीब 8 बजे कालाआंब थाना पुलिस गश्त व आबकारी, मादक पदार्थ तथा जुआ अधिनियम की सूचनाएं जुटाने और यातायात जांच के लिए क्षेत्र में निकली थी। जब टीम खैरी बाजार में पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति सड़क किनारे “लाल गिट्टी के आने पर 10 के 20” कहते हुए राहगीरों को लालच देकर सट्टा खेलने के लिए प्रेरित कर रहा था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
भागने की कोशिश, लेकिन पकड़ा गया आरोपी
जैसे ही व्यक्ति ने पुलिस को आते देखा, वह भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान विजय पुत्र राजपाल निवासी गांव हथवाला, पानीपत (हरियाणा) के रूप में दी, जो वर्तमान में खैरी गांव में किरायेदार है।
गिट्टियां और नकदी बरामद
पुलिस ने आरोपी की तलाशी के दौरान उसकी जेब से 1600 रुपये की नकदी और पैंट की जेब से तीन गोलाकार गिट्टियां बरामद कीं। इसके बाद विजय के खिलाफ कालाआंब थाना में जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
आगे भी जारी रहेगा अभियान
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे गैरकानूनी गतिविधियों के विरुद्ध उनका अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group