त्यूड़ी-धमांदरी सड़क पर मरम्मत कार्यों के चलते एक महीने तक वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। इस दौरान यातायात को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया गया है, ताकि आवाजाही सुचारू बनी रहे।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
मरम्मत कार्य के चलते निर्णय
जिला ऊना के त्यूड़ी-धमांदरी रोड़ (किमी 0/000 से 0/500 तक) पर 11 अगस्त से 11 सितंबर, 2025 तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 व 116 के तहत यह आदेश जारी किए हैं। यह कदम सड़क की मरम्मत कार्यों को तेज गति और सुरक्षित रूप से पूरा करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वैकल्पिक मार्ग तय
मरम्मत कार्य के दौरान यातायात को सम्पर्क मार्ग त्यूड़ी-बदोली होकर गोलपंगा सड़क की ओर मोड़ा गया है। उपायुक्त ने कहा कि यह वैकल्पिक मार्ग चालकों के लिए सुविधाजनक रहेगा और स्थानीय लोगों को अनावश्यक असुविधा नहीं होगी।
सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश
उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मार्ग परिवर्तन की स्पष्ट जानकारी देने के लिए अग्रिम सूचना बोर्ड लगाए जाएं, जिससे यात्रियों को भ्रम की स्थिति न हो। साथ ही स्थानीय प्रशासन से यह भी आग्रह किया गया है कि वे आम जनता को इस मार्ग परिवर्तन की जानकारी समय रहते दें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group