HNN/ संगडाह
स्वर्ण सभा तथा देवभूमि क्षत्रिय संगठन द्वारा बुधवार को उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में धन्यवाद यात्रा रैली का आयोजन किया गया। स्वर्ण सभा तथा क्षत्रिय संगठन से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा बस अड्डा बाजार से विश्राम गृह परिसर तक रैली निकाले जाने के दौरान पारम्परिक वाद्ययंत्रों के साथ स्वर्ण एकता जिंदाबाद, जय परशुराम व जय भवानी जैसे जोशीले नारे लगाए।
विश्राम गृह परिसर मे मौजूद स्वर्णों अथवा राजपूत व ब्राह्मण बिरादरी के लोगों के लिए धाम का आयोजन भी किया गया। रैली के बाद जनसभा अथवा नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया। स्वर्ण सभा के प्रदेश अध्यक्ष मदन ठाकुर तथा क्षत्रीय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रूमित ठाकुर ने मौजूद लोगों को अपने संबोधन मे हिमाचल में सामान्य वर्ग आयोग के गठन के लिए स्वर्णों को बधाई दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि, गत 10 दिसंबर को हालांकि सामान्य वर्ग आयोग की अधिसूचना जारी हो चुकी मगर आर्थिक आरक्षण को लेकर आंदोलन जारी रहेगा। इसके पूर्व उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले चाड़ना, हरिपुरधार व भलोना आदि में भी इस तरह की रैली अथवा बैठकें आयोजित की गई। क्षत्रिय संगठन प्रदेश अध्यक्ष ने गिरीपार को जनजातीय दर्जे की मांग का समर्थन किया तथा हाटी समिति से भी आंदोलन की अपील की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




