HNN/ऊना
जिला ऊना के उपमंडल हरोली में 14 वर्षीय बेटी के साथ उसके सौतेले पिता के द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला पेश आया है। पुलिस के द्वारा सौतेले पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 14 वर्षीय किशोरी ने बताया कि वह उत्तरप्रदेश (यूपी) के रहने वाले है। लेकिन उसके पिता के देहांत के बाद उसकी माता ने उत्तरप्रदेश के ही एक व्यक्ति से शादी कर ली। जिसके बाद वह सभी लोग हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में आ बसे और काफी समय से ऊना में रह रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
14 वर्षीय किशोरी का कहना है कि पिछले 2 वर्षों से उसके सौतेले पिता के द्वारा उसे परेशान किया जा रहा है और अगर वह इस बाबत किसी को बताने को कहती है तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है। किशोरी के द्वारा इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। जिसके बाद पुलिस ने किशोरी के सौतेले पिता पर पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहन रावत डीएसपी हरोली के द्वारा मामले की पुष्टि की गई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group