सोलन पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने दाड़लाघाट थाना क्षेत्र में एक किराए के कमरे से 30 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद करते हुए एक युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया है।
सोलन
गुप्त सूचना के आधार पर छापा, दोनों गिरफ्तार
पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दाड़लाघाट के समीप गांव स्यार काटली में एक युवक और युवती किराए पर रहकर चिट्टा बेचने का अवैध कारोबार चला रहे हैं। सूचना मिलते ही विशेष अन्वेषण इकाई की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कमरे पर दबिश दी। तलाशी के दौरान मौके से 30 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आरोपियों की पहचान और आगे की जांच
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकुश कौशल (39) पुत्र अनूप कौशल निवासी गांव कोटगढ़ मनसु, डाकघर वीरगढ़, तहसील कुमारसेन, जिला शिमला और शिवानी (26) पत्नी स्वर्गीय ब्रिजेश महाजन निवासी गांव देलग भदरोग, डाकघर नसवाल, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
जांच जारी, नेटवर्क का पता लगाने में जुटी पुलिस
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह चिट्टा कहां से लाते थे और किन क्षेत्रों में सप्लाई करते थे। दोनों से पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





