सोलन
प्राइवेट बस में 8.184 किलो अफीम के साथ दो नेपाली मूल के आरोपी दबोचे
सोलन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सोलन से शिमला जा रही एक प्राइवेट बस में सवार दो नेपाली मूल के आरोपियों शंकर बहादुर (38) और शीरजना बुढा (44) से 8.184 किलोग्राम अफीम बरामद की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी नेपाल से अफीम लाकर शिमला जिले में बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कंडाघाट क्षेत्र में 1.310 किलो चरस के साथ तीन आरोपी पकड़े
एक अन्य कार्रवाई में सोलन पुलिस ने कंडाघाट के गौड़ा स्कूल के पास से शिमला और सिरमौर जिले के तीन आरोपियों – प्रकाश ठाकुर, रविंद्र शर्मा और राजेश पांडे को 1.310 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अतिरिक्त आरोपी प्रकाश ठाकुर के चौपाल स्थित घर में छापेमारी के दौरान 520 ग्राम और चरस बरामद की गई। इस मामले में थाना चौपाल में अलग से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
दोनों मामलों में पुलिस ने तेज गति से जांच शुरू की
सोलन पुलिस ने दोनों मामलों में मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ कर इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group