लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Ajit Pawar Plane Crash

Ajit Pawar Plane Crash / महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

कोतवाली बाजार में वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू: नो एंट्री प्वाइंट पर तैनात रहेंगे पुलिस कर्मी, लगेंगे साइन बोर्ड

हिमाचलनाउ डेस्क | 7 अप्रैल 2025 at 6:17 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

धर्मशाला, 7 अप्रैल 2025।
धर्मशाला के कोतवाली बाजार क्षेत्र में अब वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी गई है। जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त हेमराज बैरवा द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, यह नया ट्रैफिक सिस्टम प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से रात 8:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। आदेशों के अंतर्गत कुछ मार्गों पर नो एंट्री घोषित की गई है और यातायात की दिशा को नियंत्रित किया गया है।

आदेशों के अनुसार, कोतवाली बाजार में प्रवेश करने वाले वाहन अब ओल्ड चड़ी रोड तथा गुरुद्वारा रोड से होकर ही वापसी करेंगे। वहीं, काली माता मंदिर, खड़ाडंडा रोड स्थित एमसी पार्किंग और इंन्क्लोवर होटल से कोतवाली मार्किट की ओर आने वाले मार्ग को नो एंट्री ज़ोन घोषित किया गया है।

आवागमन के मार्गों में बदलाव
मैकलोडगंज और भागसू की ओर से आने वाले वाहन अब एचपी हाई कोर्ट गेस्ट हाउस पॉइंट से होते हुए धर्मशाला बाईपास की ओर भेजे जाएंगे। डल नड्डी और कैंटोनमेंट बोर्ड से आने वाले वाहनों को काली माता मंदिर तक ही आने की अनुमति दी गई है। वहीं खन्यारा, कंडी और दाड़नू से आने वाले वाहन मेजर अभिजीत थापा मार्ग व व्हाइट गेट से होते हुए शाम नगर, रामनगर के रास्ते अंबेडकर चौक तक जा सकेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सुरक्षा व्यवस्था और सूचनात्मक संकेत
ट्रैफिक आदेशों के सुचारू पालन के लिए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने तीन मुख्य नो एंट्री प्वाइंट्स पर पुलिस कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोक निर्माण विभाग को भी आदेशित किया गया है कि इन प्वाइंट्स पर स्पष्ट संकेत बोर्ड (Sign Boards) लगाए जाएं, ताकि आम नागरिकों को समय रहते जानकारी मिल सके और यातायात में असुविधा न हो।

छूट और लचीलापन
ये आदेश केवल व्यापारिक गतिविधियों के समय यानी 10:30 बजे से रात 8 बजे तक लागू रहेंगे। सोमवार अथवा उन दिनों जब बाजार बंद रहेगा, इस ट्रैफिक योजना में ढील दी जाएगी। आपातकालीन सेवाओं तथा कानून व्यवस्था से संबंधित वाहनों को इस आदेश से छूट दी गई है।

वीकेंड ट्रैफिक प्रतिबंधों की तैयारी
इसके अतिरिक्त, वीकेंड पर कोतवाली बाजार में वाहनों की नो एंट्री सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त ने एसडीएम को प्राधिकृत किया है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि संबंधित हितधारकों के साथ बैठक कर आवश्यक रिपोर्ट तैयार करें, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]