विधायक ने कहा, ‘प्रशासनिक सेवाओं की पहुँच गांव स्तर तक सुदृढ़ होगी’
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन (सिरमौर):
नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देते हुए, विधायक अजय सोलंकी ने शनिवार को, कुल ₹56 लाख की लागत से निर्मित दो महत्वपूर्ण विकासात्मक भवनों का लोकार्पण किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इन भवनों के शुरू होने से क्षेत्रवासियों को मूलभूत प्रशासनिक सेवाएं गांव के समीप ही मिलनी शुरू हो जाएंगी।सैनवाला मुबारिकपुर को मिला पटवार भवनदिन के पहले कार्यक्रम में, विधायक अजय सोलंकी ने सैनवाला मुबारिकपुर (उप-तहसील माजरा, जिला सिरमौर) में ₹12 लाख की लागत से बने नवगठित पटवार सर्कल भवन कार्यालय का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर विधायक सोलंकी ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह नया भवन क्षेत्रवासियों को राजस्व संबंधी कार्यों में बड़ी सुविधा प्रदान करेगा।

उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कदम प्रशासनिक सेवाओं की पहुँच गांव स्तर तक सुदृढ़ करेगा और इसे सुशासन और पारदर्शिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, पंचायत प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।धौला कुआं को मिला नवनिर्मित पंचायत घरइसके उपरांत, विधायक अजय सोलंकी ने ग्राम पंचायत धौला कुआं में ₹44 लाख की लागत से निर्मित नवनिर्मित पंचायत घर का लोकार्पण किया।
विधायक ने दोनों कार्यक्रमों में कहा कि प्रदेश सरकार के सतत प्रयासों से नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गति निरंतर तेज़ी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने जनता की सहभागिता को विकास की असली ताकत बताया और आश्वासन दिया कि आने वाले समय में क्षेत्र के प्रत्येक गांव को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने का कार्य निरंतर जारी रहेगा।
इस अवसर पर धौला कुआं में मंडल अध्यक्ष ज्ञान चंद, पंचायत प्रधान शिवानी देवी, उपप्रधान तेजवीर, और अन्य गणमान्य नागरिक तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





