HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में आज और कल बर्फबारी की संभावना के चलते बड़ी संख्या में पर्यटकों ने प्रदेश के पर्यटन स्थलों का रुख किया। शनिवार के बाद रविवार को भी प्रदेश के तमाम पर्यटन स्थलों में सैलानियों की अच्छी खासी आवाजाही देखने को मिली। खास तौर पर हिल्स क्वीन शिमला सैलानियों से पूरी तरह से गुलजार नजर आई।
बर्फबारी की आस में बड़ी संख्या में चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से सैलानी शिमला पहुंचे है। शिमला के रिज मैदान सहित माल रोड, कुफरी, जाखू और नारकंडा में पर्यटकों का मेला लगा हुआ है। वही सैलानियों की आवाजाही बढ़ने से पर्यटन कारोबारी भी खासे उत्साहित है।
होटल कारोबारियों की मानें तो क्रिसमस और न्यू ईयर के बाद भी बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं जिससे होटलों में ऑक्युपेंसी अच्छी खासी चली हुई है। उधर, शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि वीकेंड पर भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं जिससे पर्यटन कारोबार बेहतर चला हुआ है।