लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सैन वाला स्कूल की छात्रा ने दुपट्टे से फंदा लगाकर  जीवन लीला की समाप्त

Shailesh Saini | 21 मई 2025 at 9:38 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

अध्यापिका की बात का मान गई थी बुरा, 4 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची थी घर, पानी तक नहीं पिया और उठाया खौफनाक कदम 

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सलानी कटोला पंचायत में दसवीं कक्षा की छात्र द्वारा आत्महत्या किया जाने का मामला जानकारी में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिस्त्री का काम करने वाले जोगिंदर सिंह की बेटी ने घर की छत में लगे कुंडे में वर्दी के दुपट्टे को बांध कर फंदा लगा लिया। 

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मृतक छात्रा सलानी कटोल पचायत के डूंगाखाला गांव की रहने वाली थी। छात्रा के पता जोगिंदर सिंह मिस्त्रीक काम करते हैं। छात्र अपने भाई बहनों में तीसरे नंबर पर थी।

बताया जा रहा है कि स्कूल में पढ़ाई को लेकर अध्यापिका के साथ कोई बात हुई जिसका छात्र ने बुरा मान लिया था। यह घटना मंगलवार दोपहर बाद की है। बताया गया है कि स्कूल से छुट्टी होते ही जहां छात्रा रोज बस से घर आती थी वही जिंदगी के अंतिम सफर के दिन उसने घर का रास्ता पैदल ही तय किया। 

करीब 4:00 बजे घर पहुंचते ही छात्र ने ना तो पानी पिया और ना ही अपनी स्कूल ड्रेस को बदला और सीधे ही अपने कमरे में चली गई। जिस कमरे में छात्र ने जाते ही बीच की चटकानी बंद कर ली इस कमरे में उसकी 5 वर्षीय छोटी बहन भी सो रही थी। 

छात्र की मां उसे समय पानी लेने के लिए घर से दूर गई हुई थी। घर में छोटी बहन के अलावा कोई और नहीं था। मृतक छात्रा की मां जब पानी लेकर घर पहुंची तो कमरे में से सबसे छोटी बेटी के रोने की आवाज आ रही थी।

मां ने जब दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजा बंद था। तब तक घर के और सदस्य भी पहुंच चुके थे। घर वालों ने जब छोटी बेटी को चटकनी खोलने के लिए कहा तो बा -मुश्किल छोटी बेटी ने बंद दरवाजे को खोला।

कमरे के अंदर का मंजर देखे ही मां सहित परिवार के अन्य सदस्यों के होश फाख्ता  हो गए घर में चीख पुकार मच गयी।

दुपट्टे से लटकी छात्र को तुरंत फंदे से उतारा गया मौके पर स्थानीय चिकित्सक को भी बुलाया गया था। चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर छात्रा की नब्ज़ टटोली तो उसके प्राण पखेरू उड चुके थे।

घटना की जानकारी काला अंब थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद रात को 10:00 बजे पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पूरे घटनाक्रम का ब्योरा व बयान दर्ज भी किये। रात को करीब 1:30 के आसपास मृतक छात्रा के शव को नाहन मैडिकल कॉलेज लाया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का पोस्टमार्टम 21 मई बुधवार को करवाया जाएग।

पुलिस के द्वारा फिलहाल विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करआगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। वही सलानी कटोला पंचायत की प्रधान अनीता देवी ने इस घटना पर गहरा दुख व अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

जिला सिरमौर एसपी निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि मृतक छात्रा का पोस्टमार्टम नाहन मेडिकल कॉलेज में करवाया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]