लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

साल की पहली कैबिनेट बैठक आज, पंचायती राज चुनाव पर होगा बड़ा फैसला

Shailesh Saini | 19 जनवरी 2026 at 9:35 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

स्वास्थ्य विभाग के साथ होने वाली मीटिंग में विधायक अजय सोलंकी होंगे शामिल, नाहन मेडिकल कॉलेज को कांशी वाला में विस्तार देने की बनेगी रणनीति

हिमाचल नाऊ न्यूजशिमला

प्रदेश सरकार की मौजूदा साल की पहली कैबिनेट बैठक सोमवार को सुबह 11 बजे प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम नीतिगत और प्रशासनिक फैसले लिए जाने की संभावना है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कैबिनेट बैठक का सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर रहेगा। बैठक में इस बात पर निर्णय लिया जाएगा कि पंचायत चुनाव कब करवाए जाएं। इस विषय पर राज्य चुनाव आयोग से समन्वय को लेकर भी चर्चा होगी।

सरकार की मंशा 15 मई तक पंचायत चुनाव करवाने की बताई जा रही है।प्रदेश में पंचायतों का कार्यकाल 31 जनवरी को पूरा हो रहा है। ऐसे में चुनाव होने तक पंचायतों के संचालन को लेकर क्या वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी, इस पर भी कैबिनेट में फैसला संभव है।

कैबिनेट बैठक में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह द्वारा अधिकारियों को लेकर दिए गए बयानों पर भी चर्चा हो सकती है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री इस मामले पर उनसे सीधे बातचीत कर सकते हैं।

वहीं विक्रमादित्य सिंह स्वयं भी कैबिनेट के समक्ष अपनी बात रख सकते हैं।लघु जल विद्युत परियोजना उत्पादकों को राहत देने का मामला भी कैबिनेट के एजेंडे में आ सकता है।

मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में उत्पादकों के साथ हुई बैठक के बाद तैयार रिपोर्ट कैबिनेट के सामने रखी जाएगी। प्रदेश में 25 मेगावॉट तक बिजली उत्पादन करने वाले छोटे ऊर्जा उत्पादकों से लैंड रेवेन्यू वसूली को लेकर निर्णय संभव है।

इसके अलावा शिमला रोपवे प्रोजेक्ट पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है। हालांकि यह मुद्दा अभी औपचारिक एजेंडा में शामिल नहीं है, लेकिन उपमुख्यमंत्री इस प्रस्ताव को बैठक में लाने के पक्ष में बताए जा रहे हैं।

कैबिनेट में भर्ती निदेशालय के माध्यम से सहायक अभियंताओं की भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को मंजूरी देने का प्रस्ताव भी लाया जाएगा। साथ ही अभियंताओं की ट्रेनी भर्ती से जुड़े नियमों पर भी विचार किया जा सकता है।

स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा अहम मुद्दा भी बैठक में आ सकता है। स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रस्तावित बैठक में नाहन मेडिकल कॉलेज को लेकर विधायक अजय सोलंकी के साथ चर्चा होने की संभावना है।

बैठक में नाहन मेडिकल कॉलेज का कांशीवाला में विस्तार किए जाने पर निर्णय लिया जा सकता है। इस प्रस्ताव को लेकर विभागीय स्तर पर मंथन चल रहा है।कुल मिलाकर साल की पहली कैबिनेट बैठक कई अहम फैसलों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]