जिला सिरमौर के काला आम्ब थाना क्षेत्र में जुए के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों को सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किए गए हैं।
सिरमौर/काला आम्ब
सट्टा पर्ची और नकदी के साथ पहला आरोपी गिरफ्तार
काला आम्ब पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी की पहचान मनोज पुत्र वीरेंद्र, निवासी गांव बिछौला, तहसील सिरासौल, जिला बदायूं (उत्तर प्रदेश), उम्र 34 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से सट्टा पर्ची और 900 रुपये नकद बरामद किए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दूसरे मामले में भी सट्टा खिलाने का खुलासा
एक अन्य कार्रवाई में काला आम्ब पुलिस ने सतीश कुमार पुत्र गजेन्द्र राउत, निवासी गांव पकड़ी, वार्ड नंबर-01, बसंतपुर, जिला सीतामढ़ी (बिहार) को सट्टा खिलाने के आरोप में पकड़ा। आरोपी के पास से सट्टा पर्ची और 970 रुपये नकद बरामद किए गए।
जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज
दोनों मामलों में काला आम्ब थाना में जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस द्वारा मामलों की गहन तफ्तीश की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





