लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य के अपमान की निंदा, धीरेंद्र प्रताप ने योगी प्रशासन पर उठाए बड़े सवाल

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

प्रयागराज माघ मेले के दौरान शंकराचार्य के काफिले को रोके जाने और स्नान से वंचित किए जाने को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। धीरेंद्र प्रताप ने इस घटना को आस्था का अपमान बताते हुए निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।

देहरादून

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रवक्ता और पूर्व कैबिनेट मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने माघ मेले के दौरान प्रयागराज में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के काफिले को रोके जाने और उन्हें अमावस्या के स्नान से वंचित किए जाने को शंकराचार्य का अपमान बताया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि यह घटना न केवल धर्म और आस्था के दृष्टिकोण से अस्वीकार्य है, बल्कि प्रशासन की लापरवाही को भी उजागर करती है। उन्होंने योगी प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस घटना की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि न केवल शंकराचार्य के काफिले को रोका गया, बल्कि उनके साथ चल रहे साधु-संतों के साथ मारपीट भी हुई। इस घटना से आहत होकर शंकराचार्य धरने पर बैठ गए और अंततः दुखी होकर स्नान का बहिष्कार करना पड़ा।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य हिंदू धर्म के सर्वोच्च संतों में से एक हैं और ऐसे में उनका अपमान अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी स्वयं को हिंदुओं का संरक्षक बताती है, जबकि उनके सर्वोच्च संतों का सार्वजनिक अपमान किया जा रहा है।

उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से भी इस मामले में स्पष्टीकरण देने की मांग की। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्मावलंबियों में इस घटना को लेकर भारी रोष है और योगी प्रशासन को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]