नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़क कनेक्टिविटी से जुड़ी दो अहम परियोजनाओं पर निर्णायक मोहर लग गई है। बनोग–धार क्यारी और माजरी–बर्मा पापड़ी सड़कों के अपग्रेडेशन से नाहन को भविष्य का वैकल्पिक बाईपास मिलने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा है।
नाहन
नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़क कनेक्टिविटी को लेकर लंबे समय से चली आ रही दो अहम परियोजनाओं पर अब निर्णायक मोहर लग गई है। बनोग–धार क्यारी सड़क और माजरी–बर्मा पापड़ी सड़क के निर्माण व अपग्रेडेशन के लिए 20 जनवरी को टेंडर खोले जाएंगे। इसके साथ ही जिला मुख्यालय नाहन को भविष्य का वैकल्पिक बाईपास मिलने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नाहन पंचायत के अंतर्गत आने वाली बनोग–धार क्यारी सड़क को नाहन शहर के लिए भविष्य के वैकल्पिक बाईपास के रूप में विकसित किया जाएगा। इस परियोजना की सबसे बड़ी बाधा आर्मी–सिविलियन विवाद और निजी भूमि का हस्तांतरण था। निजी भूमि को गिफ्ट डीड के माध्यम से लोक निर्माण विभाग के नाम करवाकर इस प्रशासनिक अड़चन को दूर किया गया। बजट स्वीकृति से लेकर भूमि हस्तांतरण तक पूरी प्रक्रिया में स्थानीय विधायक अजय सोलंकी की अहम भूमिका रही।
विधायक अजय सोलंकी ने बताया कि बनोग से कांशीवाला तक लगभग 9 किलोमीटर लंबी इस सड़क के लिए 12 करोड़ 30 लाख रुपये का बजट अपग्रेडेशन और पक्के कार्य के लिए स्वीकृत किया गया है। सड़क के बन जाने से एनएच–07 और एनएच–907 की कांशीवाला में सीधी कनेक्टिविटी स्थापित होगी, जिससे आने वाले समय में नाहन शहर में ट्रैफिक दबाव कम होने की उम्मीद है।
इस सड़क के निर्माण से आधा दर्जन से अधिक गांवों के 8 हजार से ज्यादा लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही भविष्य में जिला मुख्यालय नाहन में जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलने की संभावना है।
विधायक अजय सोलंकी ने यह भी जानकारी दी कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत माजरी–बर्मा पापड़ी सड़क की भी अपग्रेडेशन की जाएगी। करीब 9 किलोमीटर लंबी इस सड़क के लिए साढ़े आठ करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। इस परियोजना के तहत तीखे मोड़ों का सुधार, सड़क की एलाइनमेंट ठीक करने, पुलियों व कन्वर्ट का निर्माण तथा मेटलिंग का कार्य किया जाएगा।
विधायक ने बताया कि माजरी–बर्मा पापड़ी सड़क को वर्ष 2023 में विधायक प्राथमिकता में शामिल किया गया था, जिसके बाद अब इसे स्वीकृति मिली है। दोनों सड़कों के टेंडर 20 जनवरी को खोले जाएंगे।
विधायक अजय सोलंकी ने दोनों परियोजनाओं को स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताते हुए कहा कि इन सड़कों के निर्माण से नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास को नई गति मिलेगी और आम लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





