नाहन
विद्यालय पहुंचने पर विजेताओं का जोरदार स्वागत, प्रधानाचार्य ने दी शुभकामनाएं
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन
नाहन में आयोजित जिला स्तरीय वोकेशनल शिक्षा कौशल प्रतियोगिता में सैनवाला के दो छात्रों, पीयूष और स्नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में सिरमौर जिले के लगभग 50 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मॉडल्स को मिली सराहना
प्रतियोगिता में कॉमर्स विषय पर आधारित पीयूष और स्नेहा के मॉडल्स को काफी सराहा गया। इनकी प्रस्तुति को निर्णायकों ने उत्कृष्ट बताया और छात्रों की सोच की सराहना की।
मुख्यातिथि से सम्मान
कार्यक्रम में मुख्यातिथि जिला शिक्षा (उच्च) उपनिदेशक डॉ हिमेंद्र बाली और उपनिदेशक निरीक्षण के जिला परियोजना अधिकारी रीता गुप्ता द्वारा पीयूष और स्नेहा को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
विद्यालय में हुआ अभिनंदन
बुधवार को विद्यालय पहुंचने पर पीयूष, स्नेहा और उनकी मार्गदर्शिका अध्यापिका वर्षा चौहान तथा वोकेशनल शिक्षक धनवीर सिंह का विद्यालय प्रशासन और एसएमसी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
प्रधानाचार्य का प्रेरणादायक संदेश
विद्यालय के प्रधानाचार्य अयूब खान ने इस उपलब्धि पर छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय के अन्य छात्रों को भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से प्रेरणा लेकर मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में अगर मेहनत सकारात्मक दिशा में हो, तो परिणाम निश्चित ही उत्कृष्ट होते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





