विद्यालय में खुशी का माहौल, प्रधानाचार्य और प्रबंधन समिति ने किया सम्मानित
नाहन
प्रतिभा का कमाल
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैनवाला की आठवीं कक्षा की छात्रा ईशा देवी ने शिक्षा विभाग के एस.सी.ई.आर.टी. सोलन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एन.एम.एम.एस.) सत्र 2024-25 में सफलता हासिल की है। ईशा की इस उपलब्धि को लेकर विद्यालय में जश्न का माहौल है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
माता-पिता को गर्व
ईशा के पिता महिन्दर और माता शिमला देवी अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर फक्र महसूस कर रहे हैं। इस बड़ी उपलब्धि के बाद ईशा आगामी कक्षा नौवीं से बारहवीं तक प्रतिवर्ष ₹12,000 की छात्रवृत्ति पाने की हकदार होंगी।
विद्यालय में हुआ सम्मान
इस असाधारण सफलता से विद्यालय में खुशी का माहौल है। विद्यालय पहुंचने पर ईशा देवी को प्रधानाचार्य अयुब खान और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शशि पाल ने सम्मानित किया।
प्रेरणा बनी ईशा
प्रधानाचार्य अयुब खान ने छात्रा ईशा देवी को बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि विद्यालय के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बनेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले सत्रों में विद्यालय से और अधिक विद्यार्थी इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे।
शिक्षकों के प्रयासों की सराहना
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शशि पाल ने भी ईशा देवी और उनके माता-पिता को बधाई दी और विद्यालय के शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।
सैनवाला में शिक्षा को मिली दिशा
ईशा देवी की इस सफलता से सैनवाला क्षेत्र में शिक्षा के प्रति सकारात्मक माहौल बना है और यह अन्य विद्यार्थियों को भी उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





