HNN / कुल्लू
जिला कुल्लू में सेल्फी लेना एक पर्यटक युवक को भारी पड़ गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय आर्यन खान पुत्र शकीर अली दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आर्यन अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने आया हुआ था। यहां वह ब्यास नदी के किनारे फोटो खिंचवाने लगे। इसी दौरान सेल्फी के चक्कर में आर्यन नदी में जा गिरा। आर्यन को नदी में गिरता देख उसके दोस्त घबरा गए और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दौरान वहां आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने लोगों के साथ मिलकर युवक को नदी से बाहर निकाला, तुरंत सिविल अस्पताल ले आए। यहां चिकित्सकों ने आर्यन को मृत घोषित कर दिया।
उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, उसके दोस्तों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। साथ ही उन्होंने पर्यटकों से अपील की है कि वह नदी, पुलों के आसपास एहतियात बरते।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group