लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सूखे की मार झेल रहे किसान व बागवान, तापमान बढ़ने से फसलों की पैदावार पर पड़ा बुरा असर

Ankita | 28 फ़रवरी 2023 at 5:06 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

हिमाचल में फरवरी महीने में अचानक हुई तापमान में वृद्धि किसानों को बागवानों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। बता दें अधिक तापमान से फसलों की पैदावार को काफी नुक्सान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। बढ़ते तापमान ने किसानों और भगवानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। हिमाचल में गेहूं सहित चेरी और सेब के पेड़ों पर सूखे की मार पड़ रही है। वहीं, मौसम में आए बदलाव के कारण असिंचित इलाकों में गेहूं के उत्पादन में 30-40 फीसदी की कमी आ सकती है।

बता दें जिला सिरमौर में फरवरी में ही तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने लगा है। आने वाले समय में इसमें और बढ़ोतरी होगी। इस बीच यदि अच्छी बारिश नहीं हुई तो पिछले साल की तरह इस साल भी उत्पादन में गिरावट दर्ज की जा सकती है। प्रदेश में सालाना 300 से 350 मीट्रिक टन चेरी का उत्पादन होता है। इस साल सर्दियों में पर्याप्त बारिश और बर्फबारी न होने से सूखे के कारण 25 से 50 मीट्रिक टन तक चेरी उत्पादन घट सकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वहीं हिमाचल में तापमान बढ़ने से फरवरी के महीने में ही बगीचों में नमी कम होने के कारण सेब के पेड़ों पर गुलाबी कलियां खिलने से बागवानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों और बागवानों की निगाहें आसमानों पर ही टिकी हुई है कि कब बारिश की बूंदे उनके खेतों में गिरेगी।

जल शक्ति विभाग के अधिकारी कहते हैं कि तापमान बढ़ता रहा तो प्रदेश की पेयजल योजनाओं का जलस्तर घट सकता है। इस बार बारिश और बर्फबारी उम्मीद के अनुसार न होने से पानी के सोर्स रिचार्ज होने में दिक्कत होगी। तापमान तेजी से बढ़ रहा है और लोगों को मार्च मध्य से ही पानी की किल्लत से जूझना पड़ सकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]