लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर पदों के लिए कुल्लू में कैंपस साक्षात्कार, जानें पूरी जानकारी

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 16 दिसंबर 2024 at 7:42 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / कुल्लू

जिला रोज़गार अधिकारी मनोरमा देवी ने बताया की मैसर्ज एसआईएस (SIS) सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, आरटीए बिलासपुर, हि० प्र० द्वारा पुरुष उम्मीदवारों के लिए सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर के कुल 120 रिक्त पदों की भर्ती के लिए कैंपस साक्षात्कार जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू, उप रोजगार कार्यालय बंजार और उप रोजगार कार्यालय आनी हि० प्र० में आयोजित करवाए जाएंगे। रिक्तियों के लिए आवश्यक योग्यता दसवीं पास, लम्बाई 168 से०मी० और उससे अधिक तथा आयु 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वेतनमान रु 19,500 से रु 22,000 मासिक होगा तथा नौकरी का कार्यस्थल हि.प्र. और चंडीगढ़ है।

उन्होंने बताया की योग्य पुरुष उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित दिनांक 19 दिसम्बर 2024 को सुबह 10:30 बजे उप रोजगार कार्यालय आनी में, 23 दिसम्बर 2024 को सुबह 10:30 बजे उप रोजगार कार्यालय बंजार में और दिनांक 21 दिसम्बर 2024 को सुबह 10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू हि० प्र० में पहुँच कर कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो और यदि पंजीकृत नहीं है तो ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवा ले तथा इंटरव्यू के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वह ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल www.eemis.hp.nic.in पर जाए।

अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू 01902222522 पर संपर्क करें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]