लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सुभाष चंद अमर रहे के नारों से गूंजा सिरमौर, एसडीएम रजनेश कुमार ने अर्पित की श्रद्धांजलि

PRIYANKA THAKUR | 31 जनवरी 2023 at 1:31 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / सिरमौर

ज़िला सिरमौर के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के गांव घरोटियों हरिपुरधार निवासी नायक सुभाष चंद का एयरफोर्स स्टेशन हलद्वारा में बीती देर रात निधन हो गया। नायक सुभाष चंद के निधन से सिरमौर जिला में शोक की लहर है। जवान का पार्थिव शरीर आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ नाहन पहुंचा, यहां एसडीएम नाहन रजनेश कुमार ने जवान नायक सुभाष चंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की और लोगों ने नायक सुभाष चंद अमर रहे के नारों के साथ जवान को याद किया।

मीडिया को जानकारी देते हुए सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने बताया कि हरिपुरधार निवासी नायक सुभाष चंद्र जो एयर फोर्स स्टेशन हलद्वारा में कार्यरत थे, उनका निधन हुआ है। उन्होंने बताया कि नायक सुभाष चंद्र अपने पीछे एक छोटे बेटे, पत्नी व मां को छोड़ गए है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ जवान का पार्थिव शरीर नाहन पहुंचा है और इसके बाद यहां से वन पैरा स्पेशल फोर्स द्वारा स्कॉर्ट करते हुए नाहन से हरिपुरधार ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके पैतृक गांव घरोटी में जवान को पंचतत्व में विलीन किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]