राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के शुभारंभ अवसर पर समाजसेवियों, शिक्षकों और स्वयंसेवियों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
विशेष शिविर का आयोजन और अतिथियों की उपस्थिति
उप तहसील जोल एवं ग्राम पंचायत चौकीमन्यार के अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय चौकी मीनार में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर दिनांक 13 दिसंबर 2005 को आयोजित किया गया। इस विशेष शिविर में क्षेत्र के समाजसेवी ठेकेदार सतीश शर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलविंदर सिंह राणा ने की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की वंदना से हुई। इसके पश्चात स्वयंसेवियों ने स्वागत गीत के माध्यम से आए हुए गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन किया और इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई गीत प्रस्तुत किया गया।
अतिथियों का स्वागत एवं शिविर की रूपरेखा
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम सिंह ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान स्वयंसेवियों द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यों एवं गतिविधियों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई।
मुख्य अतिथि का संदेश
मुख्य अतिथि ठेकेदार सतीश शर्मा ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी इस समाज का हिस्सा हैं और समाज के प्रति संवेदना रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जब भी समाज सेवा की आवश्यकता हो, तो सभी को सामूहिक रूप से आगे आकर कार्य करना चाहिए और राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया।
समापन एवं आभार प्रकट
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलविंदर सिंह राणा ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को महाविद्यालय का स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका धन्यवाद किया।
महाविद्यालय स्टाफ की उपस्थिति
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनमें प्रो. कविता कौशल, डॉ. रामकुमार, डॉ. सुमन डोगरा, अधीक्षक राकेश शर्मा, सहायक लाइब्रेरियन नीलम शर्मा, लिपिक अमन कुमार तथा सहायक कर्मचारी निर्मला देवी शामिल रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





