लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ऊना में एंटी-चिट्टा अभियान को जन-आंदोलन बनाने का आह्वान, युवाओं से आगे आने की अपील

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 14 दिसंबर 2025 at 7:52 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल प्रदेश सरकार के एंटी-चिट्टा अभियान को मजबूती देने के लिए ऊना में आयोजित जागरूकता रैली के माध्यम से युवाओं को नशे के खिलाफ सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया गया। उपायुक्त ऊना ने युवाओं को समाज में सकारात्मक परिवर्तन का वाहक बनने का आह्वान किया।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

प्री-रिपब्लिक डे कैंप के तहत जागरूकता रैली
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना में आयोजित प्री-रिपब्लिक डे परेड कैंप के अंतर्गत एंटी-चिट्टा अभियान को लेकर जन-जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली स्कूल परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार से होते हुए एमसी पार्क ऊना पहुंची, जहां उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित किया। कार्यक्रम के उपरांत रैली पुनः स्कूल परिसर में संपन्न हुई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रदेश भर से 300 एनएसएस स्वयंसेवकों की भागीदारी
इस कैंप में प्रदेश भर से चयनित एनएसएस के कुल 300 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं, जिनमें 150 छात्राएं और 150 छात्र शामिल हैं। इनमें से चयनित 55 छात्राएं और 55 छात्र आगामी राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में शिमला में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

नशा समाज और पीढ़ियों के लिए घातक: उपायुक्त
एमसी पार्क में संबोधन के दौरान उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि युवा किसी भी समाज की सबसे बड़ी शक्ति होते हैं। यदि यही शक्ति नशे की गिरफ्त में आ जाए, तो समाज भीतर से खोखला हो जाता है। उन्होंने कहा कि चिट्टा जैसे घातक नशे न केवल व्यक्ति, बल्कि पूरे परिवार, समाज और आने वाली पीढ़ियों को अंधकार की ओर धकेल देते हैं।

युवाओं से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान
उपायुक्त ने युवाओं से आग्रह किया कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और अपने मित्रों, सहपाठियों व आसपास के लोगों को भी इस विनाशकारी लत से बचाने के लिए सजग भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि नशामुक्त, जागरूक और जिम्मेदार युवा ही आत्मनिर्भर हिमाचल और सशक्त भारत की मजबूत नींव रख सकते हैं।

एनएसएस स्वयंसेवकों को दिलाई गई एंटी-चिट्टा शपथ
इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों को एंटी-चिट्टा शपथ भी दिलाई गई। सभी स्वयंसेवकों ने नशे से दूर रहने, इसके विरुद्ध व्यापक जागरूकता फैलाने और सरकार के एंटी-चिट्टा अभियान से सक्रिय रूप से जुड़ने का संकल्प लिया।

अधिकारी और शिक्षक रहे उपस्थित
कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कौंडल, परेड कमांडर ललिता वालिया, कैंप कमांडर मुकेश सलारिया सहित अन्य अधिकारी और शिक्षक उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]