लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नौहराधार के बांदल गाँव में भीषण आग से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, पूरा घर राख में तब्दील हुआ

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 9 दिसंबर 2025 at 1:36 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नौहराधार उपमंडल के बांदल गाँव में देर शाम एक भीषण अग्निकांड ने पूरे क्षेत्र में गहरा मातम फैला दिया। आग ने देखते ही देखते एक बुजुर्ग का आशियाना निगल लिया और 65 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। प्रशासन और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सिरमौर / नौहराधार

अचानक भड़की आग, पलों में ढह गया पूरा घर
चौकर पंचायत स्थित बांदल गाँव में हरी राम पुत्र मनसा राम के घर से अचानक उठी आग की ऊंची लपटों ने ग्रामीणों को दहशत में ला दिया। लकड़ी और मिट्टी से बने घर में आग इतनी तेजी से फैली कि लोग उसे काबू में करने की कोशिश भी पूरी तरह नहीं कर पाए। ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर बाल्टियों से पानी डाला और घर तक दौड़ लगाई, लेकिन आग की भयावहता के आगे सब प्रयास छोटे पड़ गए। देखते ही देखते पूरा घर खाक हो गया।

बुजुर्ग की चीखें नहीं सुन पाए ग्रामीण, घटनास्थल पर हृदय विदारक दृश्य
घटना के समय हरी राम घर में अकेले मौजूद थे। आग भड़कने के बाद ग्रामीण उनकी तलाश में अंदर जाने का प्रयास करते रहे, लेकिन लपटों की गर्मी और धुएँ ने किसी को भीतर पहुँचने नहीं दिया। जब तक आग शांत हुई, घर मलबे में बदल चुका था और बुजुर्ग की मृत्यु की पुष्टि हो गई। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों की आँखें नम हो गईं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

एकांत में रहने वाले बुजुर्ग का जीवन दुखद अंत पर पहुँचा
चौकर पंचायत के प्रधान शशिभूषण ने बताया कि हरी राम लंबे समय से गाँव से थोड़ी दूरी पर एकांत में रहते थे। परिवार के सदस्य दूसरे स्थानों पर निवास करते हैं, जिसके कारण वे ज्यादातर समय अकेले ही रहते थे। इसी एकांत ने घटना को और भी दर्दनाक बना दिया।

प्रशासन सक्रिय, शोक संतप्त परिवार को राहत राशि जारी
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन तुरंत मौके पर पहुँचा। तहसीलदार नौहराधार विनोद कुमार ने बताया कि प्रभावित परिवार को 25,000 रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान कर दी गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकारी नियमों के तहत घर के नुकसान का मूल्यांकन कर आगे का मुआवजा भी जल्द जारी किया जाएगा।

पुलिस जांच जारी, शव को पोस्टमार्टम के लिए नाहन भेजा गया
संगड़ाह थाना प्रभारी प्रीतम सिंह की टीम ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया और मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ अस्पताल भेजा गया, लेकिन अधिक जलने के कारण डॉक्टरों ने इसे आगे की जांच के लिए नाहन अस्पताल रेफर कर दिया। आग के कारणों की जांच जारी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]