गोवा के चर्चित नाइटक्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ से जुड़े अग्निकांड के बाद फरार चल रहे सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड में हिरासत में ले लिया गया है। इंटरपोल की ब्लू कॉर्नर नोटिस कार्रवाई के बाद यह गिरफ्तारी संभव हुई है। सामने आई पहली तस्वीरों में दोनों बंधे हाथों और पासपोर्ट पकड़े पुलिस हिरासत में दिखाई दे रहे हैं। भारत सरकार ने पहले ही उनके पासपोर्ट निलंबित कर दिए थे, जिससे कार्रवाई और तेज हो गई थी।
गोवा/नई दिल्ली
वकीलों ने दी सफाई—बचने के लिए नहीं, बिजनेस मीटिंग के लिए गए थे थाईलैंड
लूथरा ब्रदर्स की ट्रांजिट अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान उनके वकील ने अदालत में दावा किया कि दोनों विदेश भागने की कोशिश नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ एक बिजनेस मीटिंग के लिए थाईलैंड गए थे और इस यात्रा का उद्देश्य न तो जांच से बचना था और न ही कानून से भागना। हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए एजेंसियों ने इसे संदेह की नजर से देखा है।
भारत लाने की प्रक्रिया तेज, गोवा सरकार बुलाएगी हाई-लेवल मीटिंग
थाईलैंड में गिरफ्तारी के बाद अब भारत में भी हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, गोवा सरकार उच्च अधिकारियों की एक विशेष बैठक बुलाने की तैयारी कर रही है। इस बैठक में लूथरा ब्रदर्स के डिपोर्टेशन, भारत लाए जाने के बाद की गिरफ्तारी प्रक्रिया और आगे की जांच रणनीति पर चर्चा होगी।
गिरफ्तारी के बाद यह मामला एक बड़े अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई के दायरे में आता दिख रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नाइटक्लब के सह–मालिक अजय गुप्ता से भी पूछताछ
PTI के अनुसार नाइटक्लब के सह–मालिक अजय गुप्ता को भी बुधवार को दिल्ली अपराध शाखा के वसूली एवं अपहरण रोधी प्रकोष्ठ में पूछताछ के लिए लाया गया। गुप्ता ने बयान दिया कि वह “केवल एक साझेदार” हैं और घटनास्थल की संचालन गतिविधियों से उनका सीधा संबंध नहीं है।
सूत्रों का कहना है कि 6 दिसंबर को उत्तरी गोवा के अरपोरा में आग लगने की घटना के बाद से वह जांच से बच रहे थे। गोवा पुलिस की पहली तलाशी में गुप्ता नहीं मिले, जिसके बाद उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया था।
आगजनी मामले में जांच और तेज
गोवा पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां इस बड़े अग्निकांड की जांच में जुटी हैं, जिसमें नाइटक्लब के सुरक्षा प्रावधानों, संचालन अनुमति और आरोपियों की भूमिका की गहन पड़ताल की जा रही है। लूथरा ब्रदर्स की गिरफ्तारी से अब मामला नया मोड़ ले चुका है और इनके भारत लाए जाने के बाद कई अहम खुलासे होने की संभावना है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





