सिरमौर दौरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष का प्रदेश सरकार पर तीखा हमला
सिरमौर दौरे पर आए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर चौतरफा हमला बोलते हुए उसे हर मोर्चे पर विफल करार दिया।
उन्होंने विशेष रूप से शिक्षा और विकास के क्षेत्र में सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की।ठाकुर ने कहा कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने पर तुली है, जिसके चलते पिछले दो वर्षों में 2000 से अधिक स्कूल बंद किए जा चुके हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने आरोप लगाया कि एनईपी के नाम पर पहली कक्षा में प्रवेश की आयु बढ़ाकर, स्कूलों में नामांकन कम होने का बहाना बनाकर सरकार ने मिड-सेशन में स्कूलों को बंद कर दिया। उन्होंने यह भी कहा, “एक ओर स्कूल-कॉलेज बंद किए जा रहे हैं, वहीं शराब के ठेके खोलने की होड़ लगी है।
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि विरोध करने वालों को डराया-धमकाया जा रहा है। उन्होंने खेल आयोजनों को बंद करने और प्राथमिक शिक्षकों के अधिकारों को छीनने पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया।
सिरमौर में बंद किए गए संस्थानों के सवाल पर ठाकुर ने कहा, “सुक्खू सरकार सुविधाएँ छीनने और संस्थान बंद करने का रिकॉर्ड बना रही है। वे विकास के विपरीत दिशा में जा रहे हैं।”अपने दौरे के दौरान, उन्होंने पोंटा साहिब में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जहाँ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group