नाहन
भाजपा ने पहलगाम हमले के विरोध में निकाली आक्रोश रैली
सोमवार को जिला सिरमौर भाजपा ने पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी के नेतृत्व में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से शुरू हुई रैली उपायुक्त कार्यालय तक पहुंची, जहां पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई।
राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया
भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर प्रदेश में वैध और अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित कर निष्कासित करने की मांग उठाई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सुखराम चौधरी ने किया तीखा प्रहार
पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने पहलगाम हमले को कायराना हरकत बताते हुए कहा कि यह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और सेना की साजिश है। उन्होंने सुक्खू सरकार से प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की तत्काल पहचान और कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप
विधायक ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि देशहित में सभी दलों को एकजुट होकर ऐसे आतंकवादी हमलों की निंदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कई राज्य पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज रहे हैं, हिमाचल में भी यही कदम उठाया जाए।
भाजपा नेताओं की रही भारी मौजूदगी
रैली में विधायक रीना कश्यप, प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर, विनय गुप्ता, बलदेव सिंह भंडारी, देवेंद्र चौधरी, अविनाश सैनी और देवेंद्र अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





