भाजपा विधायक दल की बैठक में विपक्ष ने सुक्खू सरकार को घेरने की करी तैयारी
HNN/ शिमला
प्रदेश भाजपा विधायक दल की बैठक शिमला में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के द्वारा की गई। इस बैठक में जहां पार्टी संगठन तथा 2024 के संसदीय चुनाव को लेकर चर्चा हुई। तो वहीं प्रदेश में मौजूद सुक्खू सरकार को घेरने की रणनीति भी बनाई गई। बता दें कि सुक्खू सरकार का पहला बजट सत्र 14 मार्च से शुरू होना है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सत्ता परिवर्तन के बाद सुक्खू सरकार के द्वारा डी नोटिफिकेशन को लेकर विपक्ष काफी नराज भी चल रहा है। जिसको लेकर विपक्ष के द्वारा अब आगामी रुपरेखा के तहत एक्शन मोड भी तैयार किया गया है। इस बैठक में कांग्रेस के द्वारा चुनाव की सत्ता गारंटियों को लेकर भी विपक्ष हमलावर है। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में विकास के रथ का पहिया थम गया है।
यही नहीं जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अभी तक एक भी कामगार योजना ना तो बना पाई है और ना ही उनके पास कोई ऐसी योजना नजर आ रही है। जिससे प्रदेश की जनता को राहत मिल सके। बैठक में बजट सत्र सहित अन्य कई मुद्दों पर सुक्खू सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है। अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि इस बार का बजट सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है। इस बैठक में संगठन मंत्री पवन राणा भी मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





