HNN / सोलन
शहर के इटालियन स्नूकर व द मिडटाउन बिलियर्ड हाल में तीन दिवसीय हिमाचल सिक्स बॉल ओपन स्नूकर प्रतियोगिता रविवार देर शाम संपन्न हुई। प्रतियोगिता में जिला मंडी सुंदरनगर के पंकज उर्फ काका ने ट्रॉफी और 40 हजार नकद इनाम राशि पर कब्जा किया। फाइनल मुकाबला जिला शिमला के सनी और जिला मंडी के सुंदरनगर के काका के बीच हुआ।
जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने एकग्रता और बेहतरीन तकनीक के साथ खेलते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया। बेस्ट ऑफ नाइन खेले गए इस मैच में दोनों खिलाड़ी 4-4 की बराबरी पर पहुंचे। हालांकि शुरुआत में काका 4-2 के स्कोर से आगे चल रहे थे। लेकिन अगली दो शानदार गेम खेल सनी ने स्कोर को बराबरी पर पहुंचा दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सनी की तकनीक को समझते हुए अंतिम सेट में काका ने शुरुआत से सेफ गेम खेली और गजब की पॉटिंग का मुजायरा किया। काका ने फाइनल मैच आसानी से जीतकर ट्रॉफी और नकद राशि पर कब्जा कर लिया। सनी को रनरअप के रूप में ट्रॉफी और 20 हजार नकद इनाम से पुरुस्कृत किया गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





